नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल की है. महायुति गठबंधन राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 200 से अधिक सीट मिल रही हैं. वहीं महाविकास अधाड़ी को 50 से भी कम सीटें मिल रही हैं. बात करें झारखंड की तो 81 सीटों में से 71 सीटों के नतीजें घोषित किए जा चुके हैं. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में इंडिया गठबंधन 54 सीटों पर चुनाव जीत चुका है. वहीं झारखंड में भाजपा सिर्फ 18 सीटों पर चुनाव जीत पाई है. अभी झारखंड की केवल 10 सीटों पर नतीजें आना बाकी है. वहीं एक 1 सीट अन्य के खाते में गयी है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रहा है. बता दें झारंखड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को विपक्ष में बैठना पड़ेगा. यहां पर जेएमएम और हेमंत सोरेन का जादू चला है.
बता दें इस समय जो चुनाव नतीजे सामने आ रहे हैं उनमें महायुति 233 सीटों पर आगे चल रही है. महाविकास अघाड़ी लगभग 50 सीटों पर आगे चल रहा है. यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति (भाजपा, शिवसेना- एनसीपी) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी-) के बीच में था.288 विधानसभा सीटों के लिए सभी पार्टियों के 4,136 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं 2,086 उम्मीदवार निर्दलीय हैं. 150 से अधिक सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार भी शामिल हैं जो अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़े.
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र में महायुति, झारखंड में इंडिया का झंडा बुलंद
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…