Madhya Pradesh Election: बीजेपी ने अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्टी को दिया टिकट, क्या अब बदलेंगे समीकरण ?

भोपाल। बीजेपी ने आज अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। भाजपा की तीसरी लिस्ट में केवल एक नाम शामिल है। यह नाम मोनिका बट्टी का है। भाजपा ने मोनिका को छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा आरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। बता दें, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

कौन है मोनिका बट्टी ? 

मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं। इसके अलावा उनके पिता मनमोहन शाह बट्टी 2003 में यहां से विधायक रह चुके हैं। मोनिका का भाजपा में शामिल होना और फिर टिकट पाना, कांग्रेस के लिए  काफी बड़ा झटका है। माना जाता है कि मोनिका और उनकी पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में काफी ज्यादा प्रभाव है।

अमरवाड़ा विधानसभा से मोनिका बट्टी के अलावा पूर्व मंत्री रह चुके प्रेम नारायण ठाकुर के बेटे उत्तम ठाकुर का नाम चल रहा था। इसके अलावा कांग्रेस विधायक राजा कमलेश शाह की बहन कामिनी शाह को भी बीजेपी टिकट देने के मूड में थी। लेकिन आखिरी समय में मोनिका को टिकट देकर भाजपा ने सारे समीकरण बदल दिए। मोनिका बटकाखाप क्षेत्र के देवरी गांव में रहती है। मोनिका को टिकट मिलने के बाद अमरवाड़ा के अन्य दावेदारों में मायूसी छा गयी है। हालांकि इसे लेकर दोनों दावेदारों का अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि मोनिका को टिकट मिलने के बाद असंतोष का माहौल है।

Tags

madhya pradesh electionmonica battimonica batti amarwadamonica batti bjpmonica batti chhindwaramonica batti gondwana gantantra party
विज्ञापन