West Bengal panchayat election: बंगाल में भाजपा ने तोड़ा 2018 का रिकॉर्ड, 8200 सीटों पर जीत की हासिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। नतीजों में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है, वहीं दूसरे नंबर पर भाजपा है। नतीजों में दोनों पार्टियों की सीटों में काफी ज्यादा अंतर है, लेकिन इन चुनावों में भाजपा ने 2018 की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, बीजेपी ने 2018 में 5779 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं इन चुनावों में भाजपा अबतक 8200 से ज्यादा सीट चुकी हैं।

अन्य पार्टियों का हाल

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अभी तक आए नतीजों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 30 हजार 391 सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि वह 1767 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं भाजपा ने 8239 सीट पर जीत दर्ज की है और 447 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य में 8 जुलाई को कुल 63,299 ग्राम पंचायत सीट के लिए मतदान कराया गया था। पंचायत चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 2534 और कांग्रेस ने 2158 सीट जीत ली है।

ममता ने क्या कहा ?

पंचायत चुनावों के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। चुनाव के नतीजों ने ये साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में रहती हैं।

भाजपा ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं भाजपा ने मंगलवार को टीएमसी पर राज्य में मतों की लूट करने और मतगणना केंद्र में विरोधियों के मतगणना एजेंट के प्रवेश को रोकने का आरोप लगाया है। पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में बोगस वोट डाले गए। ऐसी हिंसा न कभी देखी है न सुनी। बंगाल में जितने लोग मारे गए सब प्रायोजित था। बंगाल में जितनी हत्या हुई उसमें प्रशासन शामिल है। बीजेपी के अलावा दूसरी पार्टी के लोगों का भी मर्डर हुआ हैं। बंगाल की घटना पर लालू, नीतीश कुमार और राहुल क्यों नहीं बोलते हैं? बंगाल में राहुल जी की मोहब्बत की दुकान नहीं दिखती है। महागठबंधन के लोग बंगाल पर क्यों नही बोलते हैं ममता बनर्जी चुप क्यों है ?

West Bengal Gram Panchayat Result: ग्राम पंचायत चुनाव में TMC ने जीती 10 सीटें, जानें विपक्षी पार्टियों का हाल

Tags

Bengal BJPBENGAL electionbengal panchayat election result 2023BJP breaks 2018 record in BengalBJP in Panchayat Electionbjp wins 8200 seatsIndia News In HindiNational News In HindiTMCWest Bengal Panchayat Election
विज्ञापन