नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. राजस्थान में […]
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है. राजस्थान में मौजूदा समय कांग्रेस की सरकार है. वहीं राजस्थान के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में प्रभारी की जिम्मेदारी भूपेन्द्र यादव को सौंपी गई है और उनका साथ देने के लिए अश्वनी वैष्णव को सहप्रभारी बनाया गया है. मौजूदा समय मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान सीएम है. वहीं छत्तीसगढ़ में ओमप्रकाश माथुर को प्रभारी बनाया गया है और मनसुख मंडाविया को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.मौजूदा समय में यहां पर कांग्रेस की सरकार है और भूपेश बघेल सीएम है. दक्षिणी राज्य तेलंगाना की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को दी गई है और इनका सहयोग करने के लिए सुनील बंसल को सहप्रभारी बनाया गया है.