नई दिल्ली: भारत की मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क के अपने पहले अटेंप्ट में 109 किलो ग्राम का भार उठाया और अपने लिए गोल्ड मेडल पक्का किया है।आपको बता दें, यह लिफ्ट कॉमनवेल्थ और कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड है।
मीराबाई चानू ने स्नैच के पहले अटेंप्ट में 84 किलोग्राम का सफल लिफ्ट किया। अपने पहले ही अटेंप्ट से वह टॉप पर पहुंच गई है। मीराबाई चानू ने अपने दूसरे प्रयास में 88 किलोग्राम का सफल लिफ्ट किया और दूसरी बार गेम रिकॉर्ड कायम रखा। गोल्डकोस्ट में भी उन्होंने हर लिफ्ट में रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि वह तीसरे प्रयास में 90 किलो ग्राम का वजन नहीं उठा पाए।
गुरुराज पुजारी ने 61 किलोग्राम के इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 118 किलो और क्लीन एंड जर्क में 151 किलो ग्राम का भार उठाया। 269 KG के कुल भार के साथ वह तीसरे स्थान पर बने थें। मलेशिया के अजनिल बिन ने 285 KG का भार उठाया और गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू ने 273 किलोग्राम का भार उठाया और सिल्वर मेडल जीता। स्नैच में गुरुराज ने 118 किलो ग्राम उठाया था।दोनों राउंड के बाद गुरुराज का कुल भार 269 KG हो गया है।
संकेत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के लिए संकेत सरगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया है। संकेत ने 55 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग इलेवन में यह उपलब्धि हासिल की। संकेत ने स्नैच में 113 किलोग्राम का वजन उठाया।जबकि क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम का वजन उठाया। इस इवेंट में मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद पहले स्थान पर रहे।
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…