बिहार: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में पुलिस के सामने किया सरेंडर

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज बेतिया में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो वायरल करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, आज सुबह बिहार पुलिस की एक टीम यूट्यूबर के घर कुर्की करने पहुंची थी, इस बीच बेतिया […]

Advertisement
बिहार: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में पुलिस के सामने किया सरेंडर

Vaibhav Mishra

  • March 18, 2023 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप ने आज बेतिया में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का झूठा और भ्रामक वीडियो वायरल करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि, आज सुबह बिहार पुलिस की एक टीम यूट्यूबर के घर कुर्की करने पहुंची थी, इस बीच बेतिया में मनीष कश्यप ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इससे पहले गुरूवार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने मनीष कश्यप और उसके यूट्यूब चैनल के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया। मनीष कश्यप के चार अलग-अलग बैंक खातों में जमा कुल 42 लाख 11 हजार 937 रुपये फ्रीज कर दिए गए थे।

पुलिस ने इस मामले पर ये कहा था

बता दें कि, इससे पहले बिहार पुलिस ने बताया था कि तमिलनाडु में काम करने वाले बिहारी मजदूरों को लेकर फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में जल्द ही मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जाएगा। दोनों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। हालांकि, आज कश्यप ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।

6 मार्च को वायरल हुआ था वीडियो

गौरतलब है कि, 6 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके में तमिलनाडु में काम करने वाले बिहारी मजदूरों का एक फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया गया था। वीडियो में तमिलनाडु में काम करने वाले बिहारी मजदूरों की पिटते हुए दिखाया गया था। इस मामले में पुलिस ने राकेश रंजन और 2 लोगों पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि राकेश ने अपने दो साथियों को फर्जी मजदूर बनाकर वीडियो बनाया था, जिसे यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने कहा कि जांच में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया था कि तमिलनाडु में रहने वाले बिहारी मजदूरों के खिलाफ हमले हो रहे हैं। इन वीडियो को सच मानकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान वायरल हुए वीडियो फर्जी पाए गए। जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर 10 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया। इसके साथ 30 वीडियो और पोस्ट को चिह्नित किया गया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement