पटना। बिहार के नालंदा और सासाराम जिलें में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस दौरान बीजेपी ने सरकार पर हमला करते हुए रामनवमी के दिन हिंसा जानबूझकर कराने का आरोप लगाया। बता दें, बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है।
जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि, आज कार्यवाही का आखिरी दिन है, इस दौरान हमारी तरफ से कई गंभीर मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दंगाइयों को जानबूझकर बचाया जा रहा है। उधर हंगामें के दौरान स्पीकर ने दोनों पक्षों से उनकी जगह पर बैठने को भी कहा लेकिन भाजपा नेता नहीं माने। वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने सदन में विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ सदन में हंगामा करता है और जवाब नहीं सुनता जनता सब कुछ देख रही हैं।
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जब स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने बीजेपी विधायकों को बोलने से रोका तो बीजेपी के सदस्य हंगामा करने लगे। इस दौरान बीजेपी के सदस्यों ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया। इस दौरान अध्यक्ष ने मार्शलों को एमएलए के हाथों से पोस्टरों को वापस लेने के लिए भी कहा इसके अलावा बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा को मार्शलों ने सदन से बाहर कर दिया। बता दें, जीवेश को सदन से बाहर निकालने का आदेश स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने ही दिया था।
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को लेकर कहा था कि, दंगों की जांच को लेकर सभी अधिकारी अपने काम पर लगे हुए है। फिलहाल दंगा करने वाले लोगों के घरों की जांच की जा रही है। कुछ ही दिन बाद पता चल जाएगा कि यह दंगा जानबूझकर किया गया है या करवाया गया है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि दोनों हिंसाग्रस्त जिलों में फिलहाल शांति बनी हुई है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…