पटना। लोकसभा चुनावों में अभी वक्त है, लेकिन इसकी तैयारी आज बिहार से शुरू हो गई है। भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने में लगी है। जिसके चलते अमित शाह पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बिहार की जनता को जंगल राज से मुक्ति चाहिए तो उन्हें नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है।
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन पानी और तेल के जैसा है। दोनों कभी नहीं मिलते हैं। आरजेडी तेल तो जेडीयू पानी है। नीतीश पीएम बनने के लिए कांग्रेस और आरजेडी की शरण में गए और बिहार का बंटाधार कर दिया। जिन लोगों ने भी नीतीश को पीएम बनाने का झुनझुना पकड़ाया है, वह करोड़ों रुपए का विमान भी खरीद रहे हैं। मगर केंद्र में जगह खाली नहीं है, 2024 में मोदी ही आने वाले हैं।
अमित शाह ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी। मगर हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया क्योंकि हमने वादा किया था। मगर नीतीश को हर तीन साल में पीएम बनने का सपना आता है। जेपी नारायण जिस कांग्रेस के खिलाफ लड़े। नीतीश ने जिस जंगल राज के खिलाफ लड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई, उन्हीं लालू यादव की गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतीश बाबू बहुत आया राम-गया राम कर लिए हैं। बीजेपी के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए हैं।
राजधानी में विधानसभा चुनावों से पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किले बढ़ गई…
बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को 10 दिन बीत चुके हैं।…
हिना खान अबू धाबी गई हुई हैं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपनी…
कल्कि मंदिर संभल में शाही जामा मस्जिद से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित…
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की मुश्किलें कुछ बढ़ती नजर आ रही हैं.…
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…