पटना. बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में ज़हरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर आज भी बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो शराब पियेगा वो मरेगा ही।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा। इससे पहले बीते दिन शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार विधानसभा में भी बढ़क गए थे, तब उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी तब तो भाजपा साथ ही तो अब क्या हो गया. इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया था। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल उठाया था, जिसे लेकर नीतीश भड़क गए। इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…