पटना. बिहार में जहारीली शराब पीने से हुई मौत के बाद अब मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले से जुड़े चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि इसुआपुर और मशरक थाना में एफआईआर भी करवाई गई है, इस मामले में एसआईटी का गठन कर मामले के जांच की जिम्मेदारी एएसपी सह एसडीपीओ सोनपुर अंजनी कुमार को सौंप दी गई है.
एसआईटी में 3 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी और 31 पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, बता दें अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जबकि 4 गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में ज़हरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर आज भी बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो शराब पियेगा वो मरेगा ही।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा। इससे पहले बीते दिन शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार विधानसभा में भी बढ़क गए थे, तब उन्होंने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि जब शराबबंदी लागू हुई थी तब तो भाजपा साथ ही तो अब क्या हो गया. इस दौरान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई।
बिहार के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है।
गुजरात AAP के 5 विधायकों ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की बातें अफवाह!
Barabanki: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…