पटना: बिहार के मुंगेर जिले में एक विदेशी महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान दक्षिण पूर्वी यूरोप के केंजकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली 46 वर्षीय डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले महिने योग आश्रम पहुंची थी. यहां एक महिने से योग की […]
पटना: बिहार के मुंगेर जिले में एक विदेशी महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान दक्षिण पूर्वी यूरोप के केंजकेनिया बुलगारिया सोफिया शहर की रहने वाली 46 वर्षीय डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला पिछले महिने योग आश्रम पहुंची थी. यहां एक महिने से योग की दीक्षा ले रही थी। वहीं रविवार की सुबह महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और बेहोश हो गई।
विदेशी महिला को उपचार के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का की मौत हो गई. वहीं इस संबंध नें सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि विदेशी महिला डेनिएला बोगोमिलोवा मोल्चोव्स्का तीसरी बार योग आश्रम पहुंची थी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।
बक्सर: बक्सर स्टेशन पर शनिवार की रात विभूति एक्सप्रेस के पहुंचने के साथ ही एसी कोच के यात्रियों ने उतरकर हंगामा शुरू कर दिया। एसी खराब होने के कारण यात्रियों ने खूब हंगामा किया और एसी के ठीक होने पर ही ट्रेन को आगे बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि, दो एसी कोचों में आई खराबी को ठीक करने के बाद आधा घंटा देर से ट्रेन बक्सर से आगे के लिए रवाना हो सकी।
इजरायल में न्यायिक कानून को लेकर तेज हो सकता है विरोध-प्रदर्शन, जनता से की गई शांति की अपील
Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा