पटना। रामचरित मानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस में कुछ दोहों को कचरा करार देते हुए उसे निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ ही दोहो पर सवाल खड़ा किया हूं, दर्जनों दोहे हैं, जिसे बदलना है। मैं राम रामचरित […]
पटना। रामचरित मानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस में कुछ दोहों को कचरा करार देते हुए उसे निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ ही दोहो पर सवाल खड़ा किया हूं, दर्जनों दोहे हैं, जिसे बदलना है। मैं राम रामचरित मानस पर बोलता रहूंगा, मैं चुप होने वाला नहीं हूं ।
वही जदयू विधायक डॉ संजीव ने शिक्षा मंत्री को मानसिक रोगी बताया उनका कहना था कि शिक्षा मंत्री को रामचरितमानस का कोई ज्ञान नहीं है। मंत्री जी पब्लिसिटी पाने के लिए बार-बार ऐसे बयान देते है। शिक्षा मंत्री जी को कोई बीमारी हो गई है।
बात दें, इससे पहले भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बिहार के नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करने के दौरान एक विवादित बयान में रामचरितमानस और मनुस्मृति को समाज को बांटने वाली किताब बताया था।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र से विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है। बीजेपी विधायक और एमएलसी बिहार विधानसभा के बाहर लगातार हंगामा करते हुए मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जिसके चलते विपक्ष ने सुरेंद्र यादव को बर्खास्त करते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
वहीं अगर पिछले वित्त वर्ष के बजट की बात करें तो इसका आकार 2 लाख 37 हजार, 691 करोड़ और 19 लाख रुपए का था। वहीं इससे पहले ये 2021-22 में ये दो लाख 18 हजार 302 करोड़ और 70 लाख रुपए का था। आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2021-22 के वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा कुल 1.93 लाख करोड़ रुपए व्यय किया गया था। इस रकम का 1.59 लाख करोड़ यानी लगभग 82 फीसदी रुपए राजस्व व्यय में हुआ।
Bihar Budget 2023: सुरेंद्र यादव के सेना पर किए गए विवादित बयान को लेकर BJP का हंगामा