Bihar, Inkhabar। बिहार में एक और पुल भष्ट्राचार की भेट चढ़ गया। बता दें, 1500 करोड़ रुपए की लागत से किशनगंज जिले में मेची नदी पर बन रहा पुल धंसने लगा है। इस पुल का निर्माण गौरीचक में हो रहा है, जिसका एक पाया धंस गया है। ये पुल बिहार के अररिया जेल को बंगाल के सिलीगुड़ी से जोड़ता है।
एक महीने के अंदर बड़े पुल के धंसने की दूसरी घटना से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। किशनगंज के बहादुरगंज से ठाकुरगंज के बीच नेशनल हाइवे – 327 ई पर चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत गौरीचक गांव के पास इस पुल को बनाया जा रहा है। पुल का निर्माण करा रही जीआर इंफ्रा कंपनी के साथ एनएचएआई के अधिकारियों को भी पुल के धसने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। फिलहाल अधिकारी मौके पर पहुंच कर पुल के धंसने के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
किशनगंज में पुल के धंस जाने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इससे पहले बीते 4 जून को भी बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी के अगुवानी घाट पर बन रहा पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था। इस पुल का निर्माण 1700 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा था। पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही थी। आईआईटी संस्थान की जांच रिपोर्ट के बाद उसे पूरा तोड़कर फिर से बनाने की घोषणा सरकार ने की है। पुल को फिर से बनाने का पूरा खर्च निर्माण कंपनी को करना पड़ेगा।
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…