बिहार: बाहुबली आनंद मोहन 16 साल बाद जेल से रिहा, जानिए किसने क्या कहा?

पटना। बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन को आज सहरसा जेल से रिहा हुआ । आज सुबह 4.30 रिहाई दे दी गई है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को आज सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। आनंद 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। हाल ही में बिहार सरकार ने आनंद मोहन समेत 27 दोषियों को रिहा करने की अनुमति देते हुए जेल के नियमों में संशोधन किया था, जिसके बाद आज 16 साल बाद आनंद मोहन जेल से रिहाई हो गई।

Bihar | Gangster-turned-politician Anand Mohan Singh released from Saharsa jail today, confirms a jail official.

Bihar government had recently amended the prison rules allowing the release of 27 convicts including him. He was serving a life sentence in the 1994 murder of then… pic.twitter.com/1W8fiIm4hN

— ANI (@ANI) April 27, 2023

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने जताई खुशी

आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने अपने पति को बेकसूर बताया है। उन्होंने कहा कि हम सभी ने अदालत के फैसले का इंतजार किया। भगवान राम की तरह उनका भी आज वनवास खत्म हो गया। लवली आनंद ने कहा कि हम भगवान, बिहार सरकार और अपने सभी समर्थकों का आभार प्रकट करते हैं। मैं अभी अपनी खुशी को शब्दों में नहीं बयां कर सकती। पूर्व डीएम जी कृष्णैया की हत्या का हमें भी काफी दुख है। यह घटना अगर आनंद मोहन के सामने होती तब वे ऐसा कभी नहीं होने देते। वे उनकी रक्षा करने का पूरा प्रयास करते।

कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई पर ये कहा

पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा कि बिहार की जनता को आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करना चाहिए और उसे वापस जेल भेजने की मांग करनी चाहिए। बिहार सरकार द्वारा कानून में बदलाव कर आनंद मोहन को रिहा करने का फैसला गलत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं बिहार की जनता से अपील करती हूं कि वो आनंद मोहन का बहिष्कार करें और सरकार उसे दोबारा जेल भेजे।

सरकार ने एक गलत मिसाल कायम की है – बेटी पद्मा

आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व IAS जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा है कि इस फैसले से बिहार सरकार ने गलत मिसाल कायम की है। आनंद मोहन का जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करती है कि वो इस फैसले पर पुनर्विचार करें। आनंद मोहन के रिहाई ये सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है। हम इस फैसले के लिए अदालत में अपील करेंगे।

यह भी पढ़े : 

Aishwarya Rai: पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या के नए लुक पर फिदा हुए अभिषेक, फैंस ने की तारीफ

Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार, IMD द्वारा येलो अलर्ट जारी

 

Tags

#topnewsAnand Mohananand mohan ageanand mohan bailanand mohan biharanand mohan bihar newsanand mohan caseanand mohan case against himanand mohan freed from jaianand mohan latest news
विज्ञापन