श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश करते रहते है लेकिन सुरक्षबलों की मुस्तौदी की वजह से ऐसा करने में नाकाम साबित होते है. सुरक्षाबलों ने बटमालू इलाके से आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल, 20 से अधिक जिंदा कारतूस और 2 मैगजिन बरामद हुई है. इसी के साथ अधिक मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुए है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.