कश्मीर : सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी साजिशों को नाकाम करते हुए जैश ए मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी भारत में बड़ा धमाका करने वाले थे उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए. आतंकवादी कुपवाड़ा का रहने वाला था और इसका नाम मोहम्मद उबैद मलिक है. मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान में बैठे […]
कश्मीर : सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी साजिशों को नाकाम करते हुए जैश ए मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. ये आतंकवादी भारत में बड़ा धमाका करने वाले थे उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए. आतंकवादी कुपवाड़ा का रहने वाला था और इसका नाम मोहम्मद उबैद मलिक है. मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से लगातार संपर्क करता रहता था.
जम्मू-कश्मीर में खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर थी. सुरक्षा एजेंसियों ने 21 जून 2022 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. एनआईए को खबर मिली थी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए विस्फोटक सामग्री भारत आती थी. इसी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने वाले थे. खबर आ रही है कि आतंकवादी के पास से कई अहम दस्तावेज भी बरामद भी हुए है.