बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गुमराह किया था। सूत्रों के मुताबिक फरार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार गौतम को कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी। उसने उसे बेवकूफ बनाया।
मुंबई: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दहशत पूरे देश में फैल गई है। दावा किया जा रहा था कि उसकी टारगेट लिस्ट में बड़े नाम शामिल है। इस मामले में बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी ने एक बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पूरे गैंग की पोल खोल दी है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे अपना काम निकलवाता है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गुमराह किया था। सूत्रों के मुताबिक फरार आरोपी शुभम लोनकर ने शिवकुमार गौतम को कई बार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी। उसने उसे बेवकूफ बनाया। फरार आरोपी शुभम लोनकर शिवकुमार गौतम को बाबा सिद्दीकी की तस्वीर दिखाकर कहता था कि बाबा सिद्दीकी का दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है। वह उससे यह भी कहता था कि दाऊद इब्राहिम देश का दुश्मन है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गौतम ने बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गुमराह किया था।
क्राइम ब्रांच की पूछताछ में जब पुलिस ने शिवकुमार गौतम को बताया कि पुलिस को कभी भी किसी मामले में बाबा सिद्दीकी और दाऊद के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला, तो शिवकुमार गौतम हैरान रह गया। उसने कहा कि शुभम लोनकर ने हमें झूठी कहानी सुनाकर फंसाया और इस हत्या को अंजाम देने के लिए उकसाया। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह झूठी कहानियां सुनाकर लोगों को गुमराह करता है और कम पढ़े-लिखे लोगों या कभी जेल जा चुके लोगों को गुमराह कर अपना काम करवा लेता है।
ये भी पढ़ेंः- संविधान की प्रस्तावना से नहीं हटेगा ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
VIDEO: कानपुर में महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, तीनों बच्चे स्वस्थ, देखें वीडियो