Inkhabar logo
Google News
पंजाब: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 साथी गिरफ्तार

पंजाब: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 6 साथी गिरफ्तार

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बता दें, अजनाला थाने पर किए गए हमले को लेकर कार्रवाई करते हुए अमृतपाल के 6 साथियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी जालंधर के शाहकोट- मलसिया इलाके से हुई है। जिसमें यह लोग गाड़ी में बैठकर अमृतपाल के साथ मौग की ओर जा रहे थे। पंजाब पुलिस के घेरा डालते ही अमृतपाल खुद गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। पुलिस उसका पीछा कर रही है और जल्दी ही उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

अमृतपाल के खिलाफ है 3 मामले दर्ज

बता दें, अमृतपाल सिंह के खिलाफ इस समय 3 मामले दर्ज है, इनमें से दो  अजनाला थाने में हुई हिंसा को लेकर है। पुलिस काफी लंबे समय से अमृतपाल समेत उसके साथियों को गिरफ्तार करने की तैयारियां कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि आज अमृतपाल सिंह के द्वारा जालंधर के शाहकोट मलसियां में खालसा वहीर को निकाला जाना था। जिसके चलते भारी संख्या में अमृतपाल के समर्थक गुरुद्वारें के बाहर इकट्ठा हो रहे थे। वहीं पुलिस सुबह से ही भारी पुलिस फोर्स उसके काफिले का पीछा कर रही थी। जब काफिला शाहकोट के पास पुहंचा, तो पुलिस फोर्स ने उसे घेर लिया।

इसी दौरान अमृतपाल सिंह की दो गाड़ियों को पुलिस ने घेर  6 लोगों को पकड़ लिया, जबकि अमृतपाल अपनी मर्सिडीज से भाग गया। बता दें, पुलिस ने पकड़े गए सभी 6 आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए है।

Tags

action against amritpal singhajnala amritpal singhamritpal arrestamritpal singhamritpal singh arrestamritpal singh newsfirozpurKhalistanOperation Amritpal SinghPunjabPunjab News in HindPunjab PolicePunjab Police arrested Amritpal Singh NewsTrending StoryWaris Punjab Deअमृतपाल सिंहअमृतपाल सिंह न्यूजऑपरेशन अमृतपाल सिंहखालिस्तानपंजाबपंजाब न्यूज़ इन हिंदपंजाब पुलिसपंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया अमृतपाल सिंह न्यूज़वारिस पंजाब डे
विज्ञापन