उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब पीने वालों के लिए एक ऐसी स्कीम निकली है कि पीने वालों की मौज आ गई है. गौतम बुद्ध नगर में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं. यह ऑफर वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले दिया जा रहा है. भीड़ इतनी जुट रही है कि उसे संभालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी है, इसके बावजूद मार हो रही है.
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में शराब पीने वालों के लिए एक ऐसी स्कीम निकली है कि पीने वालों की मौज आ गई है. गौतम बुद्ध नगर में ‘बाय वन गेट वन फ्री’ शराब की बोतलें मिल रही हैं. यह ऑफर आबकारी विभाग के वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले दिया जा रहा है. कोरोना काल में दिल्ली में आप की सरकार ने इसी तरह का ऑफर दिया था जिसका नतीजा यह हुआ था कि कोरोना भूलकर लोग टूट पड़े थे.
नोएडा में भी इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए शराब की दुकानों पर लोग टूट पड़े हैं. लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियों में पेटियां खरीदने पहुंच रहे हैं. ग्राहक को लग रहा है कि ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा लिहाजा आने वाले दिनों के लिए स्टॉक जमा करने लगे हैं.
आबकारी विभाग के मुताबिक यह ऑफर 31 मार्च तक लागू रहेगा. यह वार्षिक लाइसेंस अवधि खत्म होने से पहले बच्चे हुए स्टॉक को खत्म करने करने के लिए किया गया है. यह ऑफर को कुछ चुनिंदा दुकानों पर लागू है.,यह सभी दुकानों के लिए नहीं है. जैसे ही शराब की जानकारी क्षेत्र में फैली ठेकों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई. बड़ी बड़ी गाड़ियों में लोग पहुंचने लगे और पेटियां खरीदकर स्टॉक करने की होड़ लग गई. क्या अमीर क्या गरीब सब एक लाइन में नजर आये.
दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी “एक बोतल के साथ एक फ्री” स्कीम, शराब की दुकानों पर भारी भीड़।
सेक्टर-18 मार्केट में लोग सुबह से ही लाइन में लगे, बताया जा रहा है की 31 मार्च की रात 12 बजे तक पूरा स्टॉक खत्म करना है, वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी। pic.twitter.com/Onjhd8st93
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) March 25, 2025
शराब के ठेकों पर टूट रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी है. डर इस बात का है कि अधिक से अधिक स्टॉक जमा करने की होड़ में बड़ा बवाल न हो जाए. ऐसे में पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में आएगा.
एक्साइज डिपार्टमेंट हर साल शराब के ठेकों के लिए लाइसेंस जारी करता है. वार्षिक लाइसेंस की अवधि 31 मार्च को समाप्त हो जाती है पहले ही सप्षट कर दिया गया है कि 31 मार्च के बाद ये ऑफर नहीं रहेगा. सबसे ज्यादा भीड़ सेक्टर 18 में लग रही है. इस ठेके पर लंबी-लंबी कतारें हर समय लगी रहती है.
ये भी पढ़ें-