चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जानकारी के अनुसार पटियाला स्थित उनके आवास की छत पर रविवार की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत पुलिस को की है। इसके अलावा इसकी जानकारी Sidhu ने ट्वीट के जरिए भी दी है।
Navjot Singh Sidhu ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह करीब सात बजे मेरे घर की छत पर कंबल लपेटे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है। Sidhu ने कहा कि जैसे ही मेरे नौकर ने उस व्यक्ति को देखा तो उसने अलार्म बजाकर सभी को अलर्ट कर दिया। इसके बाद वे व्यक्ति भाग निकला। मैंने इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी और पटियाला के एसएसपी से की है। मेरी सुरक्षा में हुई ऐसी चूक मुझे पंजाब के हक में आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है।
बता दें, सिद्धू रोडरेज के मामले में 10 महीने से ज्यादा की सजा काटने के बाद एक अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए थे। बाहर आने के बाद उनकी सुरक्षा में भी कटौती कर दी गई थी। सिद्धू ने एक कार्यक्रम के दौरान भी सुरक्षा को कम किए जाने पर कहा था कि सरकार मेरी सुरक्षा को कम कर रही है, लेकिन में उन्हें बताना चाहता हूं कि सुरक्षा कम करने से मैं घबराने वाला नहीं हूं और आगे भी पंजाब के हित में लगातार आवाज उठाता रहूंगा। फिलहाल मामले को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिद्धू ने कहा था कि जैसा मूसेवाला के साथ हुआ, वहीं मेरे साथ किया जा रहा है।
इससे पहले सिद्धू की सुरक्षा को कम किए जाने पर उनकी पत्नी डॉ नवजोत कौर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। नवजोत कौर ने कहा था कि अगर उनके पति को कुछ होता है तो सीएम भगवंत मान सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार होंगे। सीएम मान ने अपने प्रियजनों की तो सुरक्षा बढ़ा दी है लेकिन वे दूसरे के प्रति भी जिम्मेदार रहें । खासतौर पर उनके पति जो राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय है और सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…