Navjot Singh Sidhu की सुरक्षा में बड़ी चूक, छत पर दिखा संदिग्ध, पत्नी ने जताई थी आशंका

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जानकारी के अनुसार पटियाला स्थित उनके आवास की छत पर रविवार की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत पुलिस को की है। इसके अलावा इसकी जानकारी Sidhu ने ट्वीट के जरिए भी दी है। […]

Advertisement
Navjot Singh Sidhu की सुरक्षा में बड़ी चूक, छत पर दिखा संदिग्ध, पत्नी ने जताई थी आशंका

Vikas Rana

  • April 17, 2023 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। जानकारी के अनुसार पटियाला स्थित उनके आवास की छत पर रविवार की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत पुलिस को की है। इसके अलावा इसकी जानकारी Sidhu ने ट्वीट के जरिए भी दी है।

क्या बोले Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह करीब सात बजे मेरे घर की छत पर कंबल लपेटे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है। Sidhu ने कहा कि जैसे ही मेरे नौकर ने उस व्यक्ति को देखा तो उसने अलार्म बजाकर सभी को अलर्ट कर दिया। इसके बाद वे व्यक्ति भाग निकला। मैंने इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी और पटियाला के एसएसपी से की है। मेरी सुरक्षा में हुई ऐसी चूक मुझे पंजाब के हक में आवाज उठाने से नहीं रोक सकती है।

बता दें, सिद्धू रोडरेज के मामले में 10 महीने से ज्यादा की सजा काटने के बाद एक अप्रैल को पटियाला जेल से रिहा हुए थे। बाहर आने के बाद उनकी सुरक्षा में भी कटौती कर दी गई थी। सिद्धू ने एक कार्यक्रम के दौरान भी सुरक्षा को कम किए जाने पर कहा था कि सरकार मेरी सुरक्षा को कम कर रही है, लेकिन में उन्हें बताना चाहता हूं कि सुरक्षा कम करने से मैं घबराने वाला नहीं हूं और आगे भी पंजाब के हित में लगातार आवाज उठाता रहूंगा। फिलहाल मामले को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। सिद्धू ने कहा था कि जैसा मूसेवाला के साथ हुआ, वहीं मेरे साथ किया जा रहा है।

पत्नी ने जताई थी आशंका

इससे पहले सिद्धू की सुरक्षा को कम किए जाने पर उनकी पत्नी डॉ नवजोत कौर ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। नवजोत कौर ने कहा था कि अगर उनके पति को कुछ होता है तो सीएम भगवंत मान सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार होंगे। सीएम मान ने अपने प्रियजनों की तो सुरक्षा बढ़ा दी है लेकिन वे दूसरे के प्रति भी जिम्मेदार रहें । खासतौर पर उनके पति जो राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय है और सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं।

Advertisement