Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • फडणवीस के राजतिलक में लगा दिग्गजों का तांता, शाहरुख-सलमान-सचिन-अंबानी सब पहुंचे

फडणवीस के राजतिलक में लगा दिग्गजों का तांता, शाहरुख-सलमान-सचिन-अंबानी सब पहुंचे

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में राजनीति, सिनेमा और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद ..

Advertisement
Sharukh khan (4)
  • December 5, 2024 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह शाम को आजाद मैदान में होने जा रहा है, जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की गई हैं. देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, वहीं यह भी संभावना है कि अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम का कार्यभार संभालेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक हस्तियों के अलावा फिल्म जगत से भी वीआईपी मेहमान शामिल होने वाले हैं. संतों को भी आमंत्रित किया गया है.

बड़ी हस्तियां शामिल

देवेन्द्र फड़णवीस के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जारी वीवीआईपी मेहमानों की सूची में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, एकता कपूर, बिजनैस जगत से मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, अनिल अंबानी, जान्हवी कपूर, विद्या बालन, सिद्धार्थ कपूर, जय शामिल हैं.कोटक, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने जैसी बड़ी हस्तियां शामिल हैं. इसके अलावा, रणवीर सिंह,रणबीर कपूर भी शामिल होंगे.

संतों को भी आमंत्रण

देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह के लिए कई संतों को भी आमंत्रित किया गया है. इस दौरान जगद्गुरु नरेंद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि उन्होंने कई साल पहले कहा था कि एक हैं तो हम सुरक्षित हैं. वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने खुद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी को शपथ विदाई समारोह में आमंत्रित किया था.पंडित रमन त्रिवेदी ने बताया कि वह शपथ समारोह में शामिल होने वाले हैं. उन्हें आमंत्रण भी मिला था जिसके बाद ही वह उज्जैन से मुंबई के लिए रवाना हुए थे.

तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इससे पहले वे 2014 से 2019 तक फुल टर्म सीएम रहे थे. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में शपथ ली, लेकिन सहयोगी पार्टी का समर्थन न मिलने के कारण देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा था.

Advertisement