• होम
  • Breaking News Ticker
  • कांग्रेस को बड़ा झटका, वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

कांग्रेस को बड़ा झटका, वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह धींगान को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.तीन बार के विधायक वीर सिंह धींगान को पार्टी में शामिल कराते हुए पार्टी प्रमुख […]

Aam Aadmi
inkhbar News
  • November 15, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वीर सिंह धींगान को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.तीन बार के विधायक वीर सिंह धींगान को पार्टी में शामिल कराते हुए पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंच से उन्हें सीमापुरी से विधानसभा चुनाव का टिकट देने का भी ऐलान किया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी और देश किसी की बाप की नहीं है. जो अच्छा काम करेते है. उन्हें टिकट मिलना चाहिए. केजरीवाल ने कहा, आज हमें बहुत खुशी है कि वीर सिंह धींगान जी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है. हम जानते हैं कि वीर सिंह धिंगान जी दिल्ली की राजनीति में बड़ा व्यक्तित्व है. कई सालों से वह दिल्ली की राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में एक्टिव हैं, और जनता की सेवा कर रहे है.

पार्टी को मिलेगी मजबूती

केजरीवाल ने कहा वीर सिंह धींगान कि पार्टी में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी और खासकर आम आदमी पार्टी जो दलित समाज के लिए काम करती है.हमारे उन कामों को बल मिलेगा. धिंगन साहब ने सीमापुरी क्षेत्र के अंदर बहुत काम किया है और जनता की सेवा की है, जनता आज भी उन्हें याद करती है.

जनता आम आदमी पार्टी के साथ

आप प्रमुख ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है. पार्टी का कहना है कि अगर आपने काम किया है तो वोट दें, अन्यथा वोट न दें. उन्हीं कार्यों का नतीजा है कि आज कई अच्छे लोग दूसरी पार्टियां छोड़कर आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं. एक तरफ जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ दूसरी पार्टी के अच्छे नेता भी आम आदमी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.

ये भी पढ़े: पेट भरा हो तो औरंगजेब बाप नजर आता है…,ओवैसी की तस्वीर पोस्ट कर ये क्या…