हैदराबाद। तेलंगाना में बीआरएस को बड़ा झटका लगा है। केसीआर की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। वहीं बीआरएस के बागी नेताओं में शामिल जुपल्ली कृष्णा राव और पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते […]
हैदराबाद। तेलंगाना में बीआरएस को बड़ा झटका लगा है। केसीआर की पार्टी के करीब डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। वहीं बीआरएस के बागी नेताओं में शामिल जुपल्ली कृष्णा राव और पूर्व सांसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी सोमवार को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार बीआएस से पूर्व सांसद पीएस रेड्डी, पूर्व मंत्री कृष्णा राव, एमएलसी दामोदर रेड्डी समेत दर्जन भर से ज्यादा नेता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में इन नेताओं का स्वागत करेंगे।
बीआरएस के बागी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बीच सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ ही तेलंगाना कांग्रेस नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक भी होने वाली है। इस बैठक में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने बीआरएस के बागी नेताओं को भी बुलाया है।