• होम
  • बिहार
  • Budget 2025: बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, बिहार को मिली खास सौगात

Budget 2025: बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान, बिहार को मिली खास सौगात

संसद में बजट भाषण शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

  • February 1, 2025 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: संसद में बजट भाषण शुरू हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट की शुरुआत में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दिए जाने वाले लोन का दायरा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है. इसके अलावा बिहार में मखाना बोर्ड बनाने का भी ऐलान किया गया है.

मखाना बोर्ड का किया जाएगा गठन

बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जायेगी. बिहार में मखाना की खेती बड़े पैमाने पर होती है. ऐसे में मखाना बोर्ड किसानों को लाभ पहुंचाने का काम करेगा.

धन धान्य योजना की शुरुआत

वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों के सहयोग से किसानों के लिए धन धन्य कृषि योजना शुरू की जाएगी. यह योजना देश के 100 जिलों में शुरू की जाएगी. इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

दालों पर भी फोकस

वित्त मंत्री का कहना है कि दालों के लिए भी विशेष मिशन चलाया जाएगा. अरहर और मसूर समेत कई दालों के लिए 6 साल का विशेष मिशन चलाया जाएगा. 4 साल में तुअर, उड़द और मसूर की खरीदी केंद्रीय एजेंसियां ​​करेंगी.

मछुआरों के लिए विशेष इकोनॉमी जोन बनाने की भी घोषणा की

बजट की प्रमुख घोषणाएं: वित्त मंत्री ने मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी जोन बनाने का भी ऐलान किया है. डेयरी और मछली पालन के लिए 5 करोड़ रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया गया है.

कपास उत्पादन मिशन

वित्त मंत्री सीतारमण ने कपास उत्पादन मिशन का भी जिक्र किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर कर्ज मिलेगा. किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गयी है.

Also read…

Photo Gallery: हर बजट में कुछ कहती हैं निर्मला सीतारमण की साड़ियां, जानें कौन सी कब पहनी?