UTTARAKHAND : चमोली में बड़ा हादसा, ट्रांसफार्मर फटने से 15 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया. चमोली के नमामी गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर ट्रांसफार्मर फटने से हादसा हो गया. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए है. करंट से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चमोली के एसपी परमेंद्र डोवाल ने बताया कि अलकनंदा नदी के पास टांसफार्मर फट गया था जिसकी वजह से दर्दनाक हादसा हो गया. बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है और नदियां उफान पर है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से सड़कों को बंद कर दिया गया है.

लोगों का फूटा गुस्सा

चमोली में नमामि गंगे प्रोजक्ट साइट पर ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है और निगम पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. हादसा होने के बाद तुरंत प्रोजेक्ट का काम रोक दिया गया है. घटनास्थल पर अधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है और राहत बचाव कार्य जारी है.

Uttarakhand: Policeman among 10 killed in Chamoli transformer explosion

Read @ANI Story | https://t.co/en9zR94aYG#Uttarakhand #Chamoli pic.twitter.com/XXve8J5XVK

— ANI Digital (@ani_digital) July 19, 2023

Tags

bjpChardham Yatracm dhamicongressHarish rawatKedarnath Dhamlandslide in uttarakhandRain AlertUttarakhand LIVE Breaking NewsUttarakhand Weather
विज्ञापन