नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की हार के बाद अब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसके बाद उन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. दरअसल, बाइडेन ने राष्ट्रपति पद छोड़ने से करीब दो महीने पहले एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने यूक्रेन की सरकार को रूस के खिलाफ युद्ध में लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की इजाजत दे दी है.
राष्ट्रपति बाइडेन के इस फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी भड़क उठी है. ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर और रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने बाइडेन प्रशासन के इस फैसले की आलोचना की है. ट्रंप जूनियर ने कहा है कि जो बाइडेन तीसरा विश्व युद्ध करवाना चाहते हैं, जिससे उन्हें राष्ट्रपति की कुर्सी ना छोड़नी पड़े.
डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे ट्रंप जूनियर ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन नहीं चाहता कि यूक्रेन और रूस का युद्ध रूके और उस क्षेत्र में शांति स्थापित हो. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार से बुरी तरह बौखलाई हुई है. वह जानबूझकर युद्ध भड़काना चाहती है. बता दें कि ट्रंप जूनियर के साथ ही अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने भी राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले पर गुस्सा जाहिर किया है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर रूस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी हथियारों से उसपर हमला किया गया तो इसे युद्ध में नाटो का सीधा दखल माना जाएगा. रूस ने यह भी कहा है कि अगर यूक्रेन ने ये मिसाइल दागी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जरूरत पड़ती है तो रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल करेगा.
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी भाषाई विवाद का केंद्र बन गया है.…
समस्तीपुर जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर दो बार…
दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की…