2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा

बेंगलुरु। RBI की तरफ से 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद केंद्र सरकार लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के फैसले को लेकर बयान दिया है।

भूपेश बघेल ने क्या कहा ?

भूपेश बघेल ने शनिवार को कर्नाटक में सिद्धारमैया की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि, अब सरकार ने 2000 रुपए के नोट बंद कर दिए है। इसका क्या कारण रहा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हम आरबीआई से पूछना चाहते हैं, कि इन नोटों को क्यों बंद किया? वैसे तो आप ने 2019 से इन नोटों को छापना बंद कर दिया था, लेकिन आज 2023 है अब अचानक इसको बंद कर दिया। इसका क्या कारण है ? इसका मतलब ये है कि केंद्र सरकार अपने ही फैसले को सात साल बाद बदलने जा रही है। 2016 में इस नोट को लाया गया था और अब 2023 में इसे बंद कर दिया, मतलब ये थूक कर चाटने जैसा काम है।

#WATCH | Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel speaks on the RBI scrapping circulation of Rs 2000 note. Says, "We would like to ask RBI why did you stop the circulation of Rs 2000 note? What is the reason? You are changing your own decision after 7 years." pic.twitter.com/D1NXtbEZUG

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 20, 2023

राज ठाकरे ने फैसले को बताया था गलत

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए राज ठाकरे ने भी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, मैंने नोटबंदी के समय भी कहा था कि ये फैसला गलत साबित होगा। अगर सरकार द्वारा ये फैसले विशेषज्ञों से पूछकर लिए जाते तो ये नौबत नहीं आती। सरकार द्वारा कभी कुछ लाने के लिए तो कभी बंद करने के फैसले बताते है कि सरकार द्वारा लाई गई नोटबंदी पूरी तरह से गलत है। राज ठाकरे ने कहा कि, देश ऐसे फैसलों को बर्दाशत नहीं कर सकता है। अब लोग पैसे वापस बैंक में डालेंगे। नए नोट लाएंगे। क्या सरकार ऐसे चलती है ?

आरबीआई ने किया फैसला

बता दें, आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा कि जिन नागरिकों के पास 2000 रुपए के नोट हैं, उन्हें नोट बदलने के लिए 30 सितंबर 2023 तक की समय सीमा दी जाती है। इसके अलावा बैंकों को ये भी निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों को एटीएम या किसी अन्य माध्यम से 2000 रुपए नोट जारी ना करें।

Tags

2000 Rupee2000 Rupee Currency2000 Rupee Currency Note2000 Rupee New Note2000 Rupee NoteBhupesh BaghelbjpcongressPM modirbi
विज्ञापन