Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • भूपेंद्र चौधरी बने यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मिशन 2024 पर BJP की नजर

भूपेंद्र चौधरी बने यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मिशन 2024 पर BJP की नजर

लखनऊ, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो चुका है, भूपेंद्र सिंह चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीते दिन दिल्ली बुलाया गया था, ऐसे में आजमगढ़-मऊ दौरा छोड़कर वो दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, वहीं अब भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश […]

Advertisement
UP BJP President
  • August 25, 2022 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो चुका है, भूपेंद्र सिंह चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को बीते दिन दिल्ली बुलाया गया था, ऐसे में आजमगढ़-मऊ दौरा छोड़कर वो दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, वहीं अब भूपेंद्र चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है. बिरादरी से जुड़े भूपेंद्र सिंह चौधरी को संगठन का एक बड़ा अनुभव रहा है और बीते विधानसभा चुनाव में भी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जाटों की नाराजगी दूर करने में ख़ास भूमिका निभाई थी. इस वक्त भूपेंद्र सिंह योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं.’

भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को यूपी के पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी दिल्ली बुलाया था. इसके बाद वे आजमगढ़ से दिल्ली पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. भूपेंद्र चौधरी उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे, बता दें केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में चल रहा था.

मिशन 2024 पर भाजपा की नजर

भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पश्चिमी यूपी के नेता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी इसलिए दे रही है ताकि क्षेत्रीय समीकरण बना रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल से आते हैं तो संगठन की कमान पश्चिमी यूपी को देने की रणनीति बनाई गई है, ऐसे में पश्चिमी यूपी में जाट वोट बैंक को साधने के लिए भूपेंद्र चौधरी सबसे मजबूत नेता माने जा रहे हैं, इस तरह भाजपा भूपेंद्र चौधरी के जरिए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कवायद कर रही है. भूपेंद्र चौधरी को यूपी में पार्टी की कमान सौंपकर पश्चिमी यूपी में आरएलडी-सपा के गठबंधन का असर कम करने की भी रणनीति मानी जा रही है.

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप

Advertisement