भोपाल, काली फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. देश में लीना की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, इसी कड़ी में लीना के खिलाफ भोपाल की पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है. Bhopal Police ordered a lookout circular against Leena Manimekalai, […]
भोपाल, काली फिल्म के पोस्टर को लेकर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. देश में लीना की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं, इसी कड़ी में लीना के खिलाफ भोपाल की पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है.
Bhopal Police ordered a lookout circular against Leena Manimekalai, director of the film 'Kali' on the instructions of the Home Minister. Look out notice application was sent to the central government.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 7, 2022
एक ओर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की फिल्म ‘काली’ के पोस्टर पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर लीना ने अब भगवान शिव और माता पार्वती पर एक विवादित ट्वीट कर दिया है. उनके इस नए ट्वीट पर भी अब बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, लीना ने भगवान शिव और मां पार्वती की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
लीना ने माता पार्वती और भगवानी शिव का रोल करने वाले एक्टर्स की धूम्रपान करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘कहीं और.’ इसपर ट्विटर यूजर्स उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं तो वहीं दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए.
इस ट्वीट पर बवाल बढ़ता देख लीना ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग उनसे उनकी कलात्मक आज़ादी छीन रहे हैं. लीना ट्वीट कर लिखती हैं, “भाजपा की पेरोल वाली ट्रोल सेना को यह नहीं पता कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद किस तरह चिल करते हैं, हालांकि यह मेरी फिल्म से नहीं है. यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहता है, इन्हें जान लेना चाहिए कि हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता.”
आगे लीना ये भी कहती हैं कि मौजूदा हालात में उन्हें डर लग रहा है और वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं. उनका कहना है कि, “ऐसा लगता है कि पूरा देश- जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बनता जा रहा है और मुझे सेंसर करना चाहता है. मैं इस समय कहीं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं.”
Boris Johnson Resigns: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा