भिवंडी हादसा: दो मंजिला बिल्डिंग गिरने से 3 की मौत, पुलिस ने मालिक को हिरासत में लिया

मुंबई। महाराष्ट्र के भिवंडी में शनिवार दोपहर एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में जहां 3 लोगों की मौत गई है, वहीं अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। स्थिति की गंभीरता को देखते इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।

बिल्डिंग के मालिक को किया गया गिरफ्तार

मामले को लेकर बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इस पर भिवंडी के एसपी किशोर खैरनारे ने कहा कि ये इमारत 14 साल पुरानी थी। इसके अलावा अभी भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अभी भी 8 से 10 लोग फंसे हुए हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 40 साल के नवनाथ सावंत और 26 साल की लक्ष्मीदेवी रवि महतो शामिल हैं।

आर्थिक सहायता देने की घोषणा

घटना पर शिंदे सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। साथ ही घायलों के इलाज का खर्च भी महाराष्ट्र सरकार वहन करेगी। बता दें, ये हादसा भिवंडी के कैलासनगर स्थित वर्धमान कंपाउंड में दोपहर को हुआ था

Tags

bhiwandi building collapses newsbhiwandi building collapses rescue operationbhiwandi building collapses updatebhiwandi news todaybiggest building collapse casualtyभिवंडी इमारत ढहीभिवंडी बिल्डिंग हादसाभिवंडी हादसे में 3 की मौत
विज्ञापन