अमृतसर। “वारिस पंजाब दे” संस्था के प्रमुख अमृतपाल सिंह द्वारा पिछले दिनों अजनाला पुलिस स्टेशन पर किए गए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया आई है। घटना के दो दिन के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कोई बयान दिया है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि, गुरु श्री ग्रंथ साहिब जी को ढाल बनाकर थाने तक ले जाने वाले किसी भी पक्ष से पंजाब और पंजाबियत के वारिस कहलाने के काबिल नहीं हो सकते है। अजनाला में हुई हरकत को करने वाला पंजाब का वारिस नहीं हो सकता है।
बता दें, भगवंत मान इस समय मुंबई गए हुए है जहां उनसे प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब में हुई हिंसा और पुलिस स्टेशन हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, पंजाब में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है और पंजाब पुलिस ऐसे लोगों से निपटने में सक्षम है। पंजाब एक शांतिपूर्ण राज्य है। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगों ने पंजाब में निवेश करना शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है पंजाब पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं।
अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया गया था। बता दें, अमृतपाल 23 फरवरी को लवप्रीत को रिहा करने के लिए पहुंचे थे। अमृतपाल के साथ इस दौरान भारी भीड़ भी मौजूद थी। इस दौरान अमृतपाल के समर्थकों ने तलवार और बंदूकों के साथ पुलिस स्टेशन में खूब बवाल किया था। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी। साथ ही पुलिस स्टेशन पर जमकर पत्थरबाज़ी भी हुई थी।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…