September 17, 2024
  • होम
  • दिल्ली पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

दिल्ली पहुंचे बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात

  • WRITTEN BY: Vikas Rana
  • LAST UPDATED : July 10, 2023, 2:09 pm IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस नई दिल्ली पहुंच गए है। आज वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नॉर्थ ब्लॉक में मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर बातचीत हो सकती है। बता दें, शनिवार को बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में पूरे राज्य में जमकर हिंसा हुई थी, इसके अलावा कई बूथों में तोड़फोड़, पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आई थी। चुनाव में हुई हिंसा में 6 जिलों में 16 लोगों की हत्या और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

चुनाव में 16 लोगों की हुई थी हत्या

बंगाल पंचायत चुनाव में कुल 16 हत्याएं हुई थी। इनमें मुर्शिदाबाद में 5, कूचबिहार में 3, उत्तरी दिनाजपुर में 4 और मालदा में एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या हुई थी। वहीं दक्षिण बंगाल के तीन जिलों नादिया, पूर्वी बर्दवान और दक्षिण 24 परगना में एक-एक मौत हुई थी। बंगाल में हुई हिंसा को लेकर शनिवार को गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी थी। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार से भी बात कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के बारे में जानकारी ली थी।

11 जुलाई को आएंगे नतीजे

8 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 73887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64874 पर मतदान हुआ हैं। जिसमें 9013 सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में 8874 तृणमूल कांग्रेस से हैं। पंचायत चुनाव के नतीजें 11 जुलाई को आएंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन