Vikram-S: भारत के स्पेस सेक्टर में नए युग की शुरूआत, लॉन्च हुआ देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस

Vikram-S: हैदराबाद। भारत के स्पेस सेक्टर में आज नए युग की शुरूआत हो गई। देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस ने आज इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। सफलता पूर्वक लॉन्च हुआ यह रॉकेट देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस का है। इससे पहले इसका प्रक्षेपण खराब मौसम की वजह […]

Advertisement
Vikram-S: भारत के स्पेस सेक्टर में नए युग की शुरूआत, लॉन्च हुआ देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस

Vaibhav Mishra

  • November 18, 2022 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Vikram-S:

हैदराबाद। भारत के स्पेस सेक्टर में आज नए युग की शुरूआत हो गई। देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस ने आज इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी। सफलता पूर्वक लॉन्च हुआ यह रॉकेट देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस का है। इससे पहले इसका प्रक्षेपण खराब मौसम की वजह से टालना पड़ा था।

देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है

पहले प्राइवेट रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर के प्रमुख पवन कुमार गोयनका ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हैं। यह भारत के निजी क्षेत्र के लिए एक सुखद शुरूआत है। इस क्षण को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

इसलिए रखा गया विक्रम नाम?

बता दें कि देश के पहले प्राइवेट रॉकेट का नाम विक्रम-एस इसरो के संस्थापक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है। स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी को इस रॉकेट से काफी उम्मीदें हैं। कंपनी ने इस पूरे मिशन को मिशन प्रारंभ नाम दिया है। गौरतलब है कि विक्रम-एस एक तरह से टेस्ट फ्लाइट है। अगर यह सफल होती है तो भारत प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग मामले में दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement