नई दिल्ली। 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले यह बैठक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बुलाई थी, लेकिन कई पार्टियों के नेताओं की […]
नई दिल्ली। 20 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा। इससे पहले सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों समेत प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले यह बैठक राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को बुलाई थी, लेकिन कई पार्टियों के नेताओं की अनुपलब्धता के कारण बैठक को टालना पड़ा। बता दें, इस साल कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी पार्टी के अलावा विपक्षी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं।
इस बार के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। विपक्ष इस बार महंगाई, मणिपुर संकट जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकती है। इस मानसून सत्र में दिल्ली अध्यादेश को भी पेश किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है।