राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेला! बेटे को जेल से जाने से बचाया

बेटे को माफ करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें अमेरिकी कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन राजनीति ने इसे बहुत ज्यादा गंदा कर दिया है.

Advertisement
राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ने से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेला! बेटे को जेल से जाने से बचाया

Vaibhav Mishra

  • December 2, 2024 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले बेटे को जेल जाने से बचा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा मिलने वाली थी. उससे पहले ही बाइडेन ने अपनी राष्ट्रपति शक्ति का इस्तेमाल कर बेटे को बचा लिया.

यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है

बेटे को माफ करने के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें अमेरिकी कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, लेकिन राजनीति ने इसे बहुत ज्यादा गंदा कर दिया है. हंटर का केस हमारे देश की न्याय व्यवस्था की नाकामी को दिखाता है. बाइडेन ने कहा कि कोई भी समझदार इंसान यह कह देगा कि मेरे बेटे को निशाना बनाने के लिए उसे इस केस में फंसाया गया था.

4 दिसंबर को मिलने वाली थी सजा

बता दें कि हंटर बाइडेन को 4 दिसंबर को सजा सुनाया जाना था. अवैध बंदूक रखने के मामले में उन्हें 12 से 16 महीने तक की सजा मिल सकती थी लेकिन सजा सुनाए जाने से ठीक 2 दिन पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे को बचा लिया. गौरतलब है कि हंटर जून महीने में दोषी पाए गए थे. इस वक्त बाइडेन ने कहा था कि अगर मेरा बेटा दोषी पाया जाता है तो वो उसे कभी माफ नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका से भी महंगा है इस देश का पासपोर्ट, जानें कितनी है इसकी रकम

Advertisement