Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • होश में रहो ओवैसी, ज्यादा उड़ोगे तो 5 मिनट में… AIMIM प्रमुख को मिली सीधी धमकी!

होश में रहो ओवैसी, ज्यादा उड़ोगे तो 5 मिनट में… AIMIM प्रमुख को मिली सीधी धमकी!

संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ 5 मिनट की काफी है. ओवैसी का काम-तमाम करने में हमें 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि ओवैसी याद रखें कि संत एक हाथ में शास्त्र रखता है और दूसरे हाथ में शस्त्र.

Advertisement
Asaduddin Owaisi
  • November 20, 2024 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

उज्जैन/भोपाल/नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को उज्जैन के संतों से सीधी धमकी मिली है. आह्नान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने बंदूक और पिस्तौल को लोड करते हुए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ओवैसी का काम-तमाम करने के लिए 5 मिनट ही काफी हैं.

हमारे पास शस्त्र और शास्त्र दोनों…

वीडियो में संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ 5 मिनट की काफी है. ओवैसी का काम-तमाम करने में हमें 5 मिनट से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि ओवैसी याद रखें कि संत एक हाथ में शास्त्र रखता है और दूसरे हाथ में शस्त्र.

ओवैसी ने कही थी 15 मिनट वाली बात

मालूम हो कि इससे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर में विधानसभा चुनाव का प्रचार करते हुए हैदराबाद सांसद ओवैसी ने 15 मिनट वाला बयान दिया था. उन्होंने अपनी घड़ी दिखाते हुए कहा अभी कितना टाइम हुआ है… 15 मिनट. ये कहते हुए ओवैसी अपना मुंह पकड़ लेते हैं और फिर कहते सॉरी. बता दें कि ओवैसी की इस 15 मिनट वाली बात को लोगों ने उनके भाई के 15 मिनट वाले भड़काऊ बयान से जोड़कर देखा है.

यह भी पढ़ें-

एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक भेजो… बहराइच मुठभेड़ पर बोले ओवैसी

Advertisement