नई दिल्ली. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पूर्व महानिदेशक पद भूषण, पद्म विभूषण प्रो. बीबी लाल का शनिवार को निधन हो गया, उनका पूरा नाम ब्रजबासी लाल और उम्र 101 साल थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है, बीबी लाल को भारत का सबसे वरिष्ठ आर्कियोलॉजिस्ट माना जाता था, हैरत वाली बात है कि बी.बी लाल 100 साल की उम्र में भी आर्कियोलॉजी से जुडे़ शोधों में और इसके लेखन में सक्रिय थे.
बीबी लाल का जन्म झांसी जिला के बैडोरा गांव में 02 मई 1921 को हुआ था और उन्होंने भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला के निदेशक के रूप में सेवा शुरू की थी. बीबी लाल को साल 2000 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, इसके बाद साल 2021 में उन्हें पद्मविभूषण का भी सम्मान दिया गया था.
बीबी लाल ने महाभारत और रामायण से जुड़ी साइट्स के साथ-साथ सिंधु घाटी और कालीबंगन पर भी खूब अध्ययन किया था, ये उनका काम काम ही था जिससे जुड़ी तमाम किताबें और सैकड़ों रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं. बीबी लाल 1968 से 1972 तक भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के डायरेक्टर रहे थे, इसके अलावा वह यूनेस्को की विभिन्न समितियों में भी शामिल रहे थे. साल 1944 में सर मोर्टिमर व्हीलर ने उन्हें तक्षशिला में प्रशिक्षण दिया था.
बीबी लाल के निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री बीबी लाल एक बेहतरीन शख्सियत थे. कल्चर और आर्कियोलॉजी के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय था, आने वाले सालों में उन्हें एक ऐसे बौद्धिक व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा जिनका हमारे समृद्ध अतीत से गहरा नाता था. पीएम ने आगे लिखा कि बी.बी लाल के निधन से गहरे सदमे में हूँ. इसके बाद उन्होंने बी.बी लाल के परिवार के लिए अपनी सांत्वना व्यक्त की.
विकास को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा विज्ञान : प्रधानमंत्री
Delhi News: मुंडका में सीवर साफ करने उतरे सफाई कर्मी की मौत, बचाने गए गार्ड का भी घुटा दम
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…
पाकिस्तान के उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित पाकिस्तानी सेना की चौकी में आतंकियों ने…