बठिंडा मिलिट्री स्टेशन: फायरिंग को लेकर पंजाब सरकार का पहला बयान, कहा – ये आंतरिक लड़ाई का है मामला

बठिंडा। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई है। बता दें, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि, मेरी बात एसएपी से हुई है और जांच में पता चला है कि ये एक आंतरिक लड़ाई का मामला है। वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों ने सुबह बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई गोलीबारी की घटना में किसी आतंकी पहलू से इनकार किया है। इस घटना में सेना के चार जवानों की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक बठिंडा में सेना छावनी के सभी एंट्री गेटों को बंद कर दिया गया है।

सुबह 4 बजे हुई फायरिंग

बता दें, पंजाब के Bathinda military station के अंदर सुबह करीब 4 बजकर 35 मिनट में फायरिंग की घटना हुई है। फिलहाल इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार चार सिविलियन लोग आर्मी की वर्दी पहन कर एक यूनिट से हथियार चोरी करने के मकसद से कैंट में घुसे थे। जिसके बाद मिलिट्री स्टेशन के अंदर संदिग्ध गतिविधियां देखी गई। इस पर जवानों ने फायरिंग कर दी। गोलीबारी में चार लोगों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया।

सेना ने शुरु किया तलाशी अभियान

इस घटना की सूचना जैसे ही आर्मी के बड़े अधिकारियों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। आर्मी सूत्रों से पता चला है कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पंजाब पुलिस को कैंट के बाहर रोक दिया गया। आर्मी का कहना है कि जब तक सेना द्वारा तलाशी अभियान खत्म नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा आर्मी अधिकारियों ने कैंट के भीतर रहने वाले लोगों को भी फिलहाल घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी हैं।

दो दिन पहले मिला था शव

बता दें, इस घटना के बाद बठिंडा कैंट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है इसके अलावा पंजाब पुलिस ने भी कैंट को जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी कर दी है। पूरे मामले की अभी तक आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है, दो दिन पहले भी कैंट के भीतर जंगल से एक व्यक्ति का शव मिला था। जिसको कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया था। मृतक व्यक्ति सेना का जवान बताया जा रहा है।

Tags

bathinda military station firing caseBathinda military station firing incidentbathinda military station firing livebathinda military station firing newsbathinda military station firing updatesBathinda Newsbathinda news todayfiring inside bathinda military stationPunjab Latest NewsPunjab Police
विज्ञापन