नई दिल्ली.पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में 2 महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन ने ऐसा उग्र रुप अख्तियार किया कि पीएम शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा है. उनके दिल्ली पहुंचने की खबर है. वह सेना के विमान/हेलिकॉप्टर से रवाना हुई और उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं.
शेख हसीना का सीक्रेट प्लान
सबसे बड़ा सवाल कि बांग्लादेश और शेख हसीना का क्या होगा? आपको बता दें कि बांग्लादेश की सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली है और सेनाध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है. साथ में यह भी कहा है कि हम अंतरिंम सरकार बनाएंगे और जो लोग अंदोलन में मारे गये हैं उन्हें इंसाफ दिलाएंगे. जहां तक शेख हसीना की बात है खबर है कि वह दिल्ली पहुंच रही हैं. अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से वह लंदन रवाना हो सकती है. उनके फिनलैंड या किसी अन्य यूरोपीय देश में शरण लेने की संभावना है.
श्रीलंका के बाद बांग्लादेश में बवाल
दो साल में ये दूसरा पड़ोसी मुल्क है जहां पर ऐसी परिस्थितियां बनी है. इससे पहले जुलाई 2022 में लोग सड़कों पर आ गये थे और राष्ट्रपति भवन में घुस गये थे. यहां पर पीएम हाउस में प्रदर्शनकारी उत्पात मचा रहे हैं. राजधानी ढाका में 4 लोग सड़कों पर हैं और जगह-जगह तोड़फोड़ व हिंसा कर रहे हैं. अभी तक 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, इनमें ज्यादातर छात्र हैं. भारत ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया है और पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…