नई दिल्ली: अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोक पाने में नाकाम बांग्लादेश अब तानाशाही पर उतर आया है. बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ भारत जा रहे 54 हिन्दुओं को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि ये सब सभी हिंदू इस्कॉन के सदस्य हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आ रहे थे. इस दौरान बांग्लादेश की इमिग्रेशन पुलिस ने कहा कि उनके पास भले ही वैध पासपोर्ट और वीजा हैं, लेकिन सरकार की तरफ से स्पेशल परमिशन नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमिग्रेशन पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसे स्पेशल ब्रांच से ये आदेश मिले थे कि इस्कॉन सदस्यों को बॉर्डर पार न करने दिया जाए. बताया जा रहा है कि देश के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालुओं का बड़ा जत्था भारत जाने के लिए बॉर्डर के पास पहुंचा था.
वहीं, इस मामले पर एक इस्कॉन सदस्य ने कहा कि हम भारत में आयोजित हो रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों ने हमें रोक दिया. अधिकारियों ने कहा कि उनके पास सरकार की ओर से ऐसी परमिशन नहीं है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, अगले महीने 5 फरवरी…
शो झलक दिखला जा की बात करें तो इसमें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक…
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल…
चंडीगढ़ के एक नामी स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…