नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन में बैठे पहलवानों ने जंतर-मंतर से नई संसद तक मार्च करने का फैसला लिया था। वहीं महिला महापंचायत ने भी नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन का ऐलान किया था। इस बीच जैसे ही पहलवान जंतर -मंतर से संसद के ओर निकले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों समेत महिला आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया।
इसी दौरान मार्च का नेतृत्व कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं इसके अलावा कई महिला आंदोलनकारियों को भी बस में बिठाकर ले जाया जा रहा है।
इसके अलावा पहलवानों के कूच को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरे नई दिल्ली इलाके में केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सिविल सर्विसेज का एग्जाम देने वाले उम्मीदवारस लेबल लगी गाड़ियां और इमरजेंसी गाड़ियों के अलावा नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को ही आने दिया जाएगा। सुबह से शुरू की गई ये सख्ती दोपहर 3 हजे तक लागू रहेगी।
इस बीच किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यूपी गेट पर पहुंच गए हैं। राकेश टिकैत ने यहां इकट्ठा हुए किसानों को संबोधित भी किया। बता दें, किसानों और खाप पंचायत के दिल्ली आगमन को लेकर दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी। जिसके चलते दिल्ली के सारे बोर्डर को सील कर दिया गय था। इसके अलावा गाजीपुर और सिंधु बोर्डर की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया था। यहां पर वज्र वाहन और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती के साथ ही सड़क पर कीलें बिछा दी गई थी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…