Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • बाहुबली विधायक Mukhtar Ansari को गैंगस्टर केस में 5 साल की सज़ा

बाहुबली विधायक Mukhtar Ansari को गैंगस्टर केस में 5 साल की सज़ा

लखनऊ. बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें तो कम होने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिनों ही माफिया मुख़्तार अंसारी को एक मामले में सात सज़ा और 37 हजार का जुर्माना लगाया था. वहीं, आज गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को पांच साल की कैद हुई है, बता दें तीन दिन में […]

Advertisement
mukhtar ansari
  • September 23, 2022 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी की मुश्किलें तो कम होने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिनों ही माफिया मुख़्तार अंसारी को एक मामले में सात सज़ा और 37 हजार का जुर्माना लगाया था. वहीं, आज गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी को पांच साल की कैद हुई है, बता दें तीन दिन में ये दूसरा मामला है जब माफिया मुख्तार को सज़ा हुई है.
इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 23 साल पुराने मामले में सुनवाई करते हुए मुख़्तार अंसारी को दोषी करार किया. न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की एकल पीठ ने राज्य सरकार की अपील पर ये फैसला लिया है. साल 1999 में इस मामले में थाना हजरतगंज में एफआईआर दर्ज की गई थी.

बीते दिनों अलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी को एक मामले में दोषी करार करते हुए साल साल की सज़ा सुनाई है और 37 हज़ार का जुरमाना लगाया है. दरअसल, माफिया मुख्तार को साल 2003 के एक मामले में दोषी पाया गया है, उनपर जेलर को धमकाने का आरोप है. अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आज उन्हें सात साल की सज़ा सुनाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2003 में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर जेलर एसके अवस्थी ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, इस एफआईआर में उन्होंने मुख्तार पर आरोप लगाया था कि जेल में मुख्तार से मिलने आए लोगों की तलाशी का आदेश देने पर माफिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही उनके सास्ठ अभद्रता और गाली-गलौज भी किया था, इतना ही नहीं जेलर ने बताया कि माफिया ने उनपर पिस्तौल भी तान दी थी.

हालांकि इस मामले में मुख्तार अंसारी ने हाईकोर्ट में अपील भी डाली थी, लेकिन इसे अस्वीकार किया गया और माफिया को सात साल की सजा सुनाई गया है. इस मामले में अब माफिया मुख़्तार अंसारी को राहत नहीं मिलने वाली है, क्योंकि उन्हें ये सज़ा हाईकोर्ट ने सुनाई है. अब इस मामले की अपील सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में की जा सकती है. ऐसे में, ये तो स्पष्ट है कि माफिया मुख़्तार को अब राहत नहीं मिलने वाली है और उन्हें आने वाले सात साल जेल में ही काटने होंगे.

 

विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा

अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत

Advertisement