नई दिल्ली. बब्बर खालसा आंतकी हरविंदर सिंह रिंदा की मौत हो गई है, इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण रिंदा की मौत हुई है. रिंदा पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, बता दें हिन्दुस्तान में खालिस्तानी टेरर मोड्युल को एक्टिव करने का पूरा जिम्मा हरविंदर […]
नई दिल्ली. बब्बर खालसा आंतकी हरविंदर सिंह रिंदा की मौत हो गई है, इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स के ओवरडोज के कारण रिंदा की मौत हुई है. रिंदा पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, बता दें हिन्दुस्तान में खालिस्तानी टेरर मोड्युल को एक्टिव करने का पूरा जिम्मा हरविंदर सिंह रिंदा का था. ISI की मदद से बब्बर खालसा आतंकवादी रिंदा भारत के खिलाफ साज़िश रचता था.
इस संबंध में दावा किया जा रहा है कि ड्रग्स की तस्करी से लेकर हथियार की तस्करी तक रिंदा का जाल पुरे साउथ एशिया में फैला हुआ था. इस सिंडिकेट की कमान पुरी तरह से रिंदा के हाथों में ही थी, वहीं अगर रिपोर्ट्स की माने तो रिंदा ने भारत के अलग-अलग राज्यों में 120 के करीब स्लीपर सेल एक्टिवेट किए थे, ऐसे में रिंदा की गतिविधियों पर ख़ुफ़िया एजेंसियों ने विशेष निगरानी रखी हुई थी. दावा किया जा रहा है क रिंदा की खुफिया रिपोर्ट गृह मंत्रालय तक भी पहुंची थी.
पिछले साल दिसंबर में भी लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके की पूरी प्लानिंग रिंदा ने ही की थी, बम एसेम्ब्ल करने के दौरान ही फट गया था इसलिए नुक़सान कम हुआ. इतना ही नहीं तटीय इलाको के जरिये भारत में आतंकियों को घुसाने की प्लानिंग रिंदा की ही थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. इसके बाद वो महाराष्ट्र के नांदेड़ चला गया, साल 2011 में मर्डर केस में उसे आजीवन कारावास की सज़ा हुई थी, इसके बाद कई आपराधिक मामलों में नाम सामने आने के बाद वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए पाकिस्तान फरार हो गया था, यहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उसे अपना गुर्दा बना लिया.
तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट! वायरल वीडियो में मसाज करवाते दिखे AAP नेता
Elon Musk: Twitter पर बैन अकाउंट की होने लगी वापसी, क्या Kangana Ranaut के अकाउंट से हटेगा बैन!