अयोध्या: अवध के नंदन भगवान राम अपने जन्मस्थान पर विराजित हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. रामधुन की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गर्भगृह में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और […]
अयोध्या: अवध के नंदन भगवान राम अपने जन्मस्थान पर विराजित हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. रामधुन की गूंज के बीच पीएम मोदी ने रामलला की पूजा-अर्चना की. इस दौरान गर्भगृह में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. वहीं, गर्भगृह के बाद हजारों की संख्या में देशभर से आए गणमान्य लोग मौजूद रहे.
रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान फिल्म जगत, क्रिकेट और बिजनेस की दुनिया के कई लोग मंदिर के परिसर में मौजूद रहे. इनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल कैटरीना कैफ, साउथ के फिल्मों के सुपर स्टार राजनीकांत, चिरंजीवी और उनके बेटे रामचरण. इसके साथ ही महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले. भारत के सबसे अमीर शख्सियों में से एक मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और छोटा बेटे आकाश अंबानी, भारती एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल, बिड़ला सूमह के कुमार मंगलम बिड़ला, उनकी बेटी और मशहूर गायिका अनन्या बिड़ला आदि मौजूद रहे.