लखनऊ. पिछले महीने ही सेवानिवृत्त हुए आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी को योगी सरकार में अहम ज़िम्मेदारी दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवनीश कुमार अवस्थी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार बनाया गया है. वैसे सेवानिवृत होने के बाद हाल ही में अवनीश कुमार अवस्थी ने मथुरा में धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में भी हिस्सा लिया था, इसके बाद से ही सियासी गलियारों में खबरें आने लगी थी कि अवस्थी को योगी सरकार में कोई अहम ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी की गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में की जाती है. अवनीश कुमार अवस्थी के रिटायरमेंट के पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री कुछ अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही. रिटायरमेंट से पहले उनके सेवा विस्तार की भी चर्चाएं थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था. जिसके बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सलाहकार नियुक्त किया गया है.
दरअसल आईएएस अफसरों के सेवा विस्तार का फैसला केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा किया जाता है और इस कमिटी की अगुआई पीएम करते हैं. आमतौर पर मुख्य सचिव या डीजीपी को सेवा विस्तार मिलने की ही नजी है, और योगी सरकार में ही डीजीपी सुलखान सिंह को उनके कार्यकाल के आखिरी दिन तीन महीने का सेवा विस्तार मिला था, वहीं अनूप चंद्र पांडेय को मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद उनको भी 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. मौजूदा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को अपने सेवानिवृति के ठीक पहले एक महीने का सेवा विस्तार मिला है, इनका कार्यकाल 31 दिसंबर तक है इसलिए, आखिरी दिन तक अवनीश अवस्थी के सेवा विस्तार को लेकर कयास थे. हालांकि कुछ अफसरों का कहना था कि केंद्र में तैनात आला अफसरों के सेवा विस्तार की नजीरें हैं, लेकिन प्रदेश में अपर मुख्य सचिव स्तर पर किसी आईएएस के सेवा विस्तार का अब तक कोई उदाहरण नहीं दिखता है और अंत में अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिल सका.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क अपने अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं, 2022 में उन्होंने ट्विटर खरीदने…