Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 270 रन का दिया टारगेट

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 270 रन का दिया टारगेट

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तमिलनाडु के चेन्नई मे तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा हैं. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीम स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. मार्श और हेड ने की शानदार […]

Advertisement
IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 270 रन का दिया टारगेट
  • March 22, 2023 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तमिलनाडु के चेन्नई मे तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा हैं. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीम स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 49 ओवर में 269 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

मार्श और हेड ने की शानदार बल्लेबाजी

कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए हेड और मार्श ने पहले विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की. ट्रेविस हेड ने 47 रन बनाए वहीं मिचेल मार्श ने 47 रन की पारी खेली. भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पांड्या ने दिलाई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाते खोले आउट हो गए. तीसरे वनडे में वापसी करते हुए वार्नर भी कुछ खास नहीं कर पाए. वार्नर 23 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार हुए. इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि दस बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए लेकिन कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऐलिस कैरी 38 रन बनाकर आउट हुए. नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऑल राउंडर स्टोनिस ने 25 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. मिचेल स्टार्क 10 रन का योगदान दिया. वहीं एडम ज़म्पा ने नाबाद 10 रन बनाए.

हार्दिक और कुलदीप ने 3-3 विकेट लिए

भारत को पहली सफलता हार्दिक पांड्या न दिलाई. पांड्या ने ट्रेविड हेड को 33 रन के स्कोर पर चलता किया. पांड्या ने 8 ओवर में 44 रन बनाकर 3 विकेट लिए. वहीं चाइना मैन बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट लिए. इस 3 विकेट में कुलदीप ने कैरी, वार्नर और लाबुशेन को आउट किया. अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए. सिराज ने 7 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल ने 8 ओवर में 57 रने देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा को इस मैच में कोई भी सफलता नहीं मिली.

Advertisement