मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला किया है। राउत ने भाजपा पर एनसीपी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए राउत ने विजय माल्या और काले धन को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमले किए। क्या बोले संजय राउत संजय राउत ने […]
मुंबई। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत ने सत्ताधारी भाजपा पर हमला किया है। राउत ने भाजपा पर एनसीपी पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए राउत ने विजय माल्या और काले धन को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमले किए।
संजय राउत ने कहा कि इस समय केंद्र सरकार का सारा ध्यान विपक्ष का गला दबाने पर है ये ही कारण है कि केंद्र सरकार विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगा कर उनको जेल में डाल रही है। फिलहाल ये सब पूरे देश में चल रहा है। अभी अरविंद केजरीवाल को सीबीआई को नोटिस दिया है। वहीं सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करके एनसीपी को भी तोड़ने की कोशिश चल रही है।
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा काले धन को वापल लाए जाने के वादे पर जब संजय राउत से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि, जब ये लोग विजय माल्या को नहीं ला पा रहे हैं तो काला धन कहा से लाएंगे। यह सरकार की विफलता है। ये लोग सिर्फ बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन नतीजा कोई नहीं निकलता।
बता दें, हाल ही में ईडी ने पूर्व सीएम अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा से संबंधित कंपनी के बैंक घोटाले के मामले में चार्जशीट दायर की है। खास बात ये है कि इस मामले में अजित पवार और उनकी पत्नी को अभी तक उनकी पत्नी को आरोपी नहीं बनाया गया है। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार भी डिग्री विवाद में पीएम मोदी का समर्थन कर चुके हैं। ऐसे में चर्चाएं हो रही है कि अजित पवार भाजपा के साथ जा सकते हैं।