नई दिल्ली। कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार कनाडा के विंडसर में एक हिंदू मंदिर पर कुछ नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले के दौरान मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने की भी खबर है। इसके अलावा मंदिर पर हिंदू और भारत विरोधी नारे भी लिखे गए है। मंदिर पर हमला करने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
मामले पर विंडसर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि, कुछ नकाबपोश बदमाशों ने विंडसर में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर पर हमला किया है। इस दौरान बदमाशों ने मंदिर के बाहर दीवार पर हिंदू विरोधी और भारत विरोधी के अलावा पीएम मोदी मुर्दाबाद और खालिस्तानी जिंदाबाद के नारे काले रंग के पेंट से लिखे हैं। इसके शुरुआती जांच में अधिकारियों को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें 2 संदिग्धों को रात 12 बजे के बाद इलाके में देखा गया है। वीडियो में एक व्यक्ति इमारत की दीवार पर तोड़फोड़ करता हुआ भी दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसके साथ खड़ा है।
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि हिंदू मंदिरों के साथ तोड़फोड़ की घटना सामने आई हो। इससे पहले 14 फरवरी को भी जीटीए स्थित मिसिसॉगा कस्बे में श्री राम मंदिर को निशाना बनाया गया था। यहां स्प्रे पेंट किए गए नारों में भारत विरोधी नारे लिखे गए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया गया था।