Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात ATS को बड़ी सफलता मिली है। ATS ने पोरबंदर से एक विदेशी नागरिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार इन लोगों का संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से है। ATS ऑपरेशन पूरा होने के बाद आज शाम तक मीडिया को आधिकारिक जानकारी दे सकती है।
ATS ने पोरबंदर से जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक महिला भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस महिला का नाम समीरा बानो बताया जा रहा है। सूरत की रहने वाली समीरा बानो ने तमिलनाडु में शादी की थी। वह ISIS के मॉड्यूल पर काम करती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समीरा लव जिहाद के लिए 16 से 18 साल के लड़कों को तैयार करती थी। ये ऑपरेशन एटीएस के डीआईजी दीपेन भद्रन की अगुवाई में शुरू किया गया था। ATS ने आरोपियों पर पिछले कुछ समय से नजर रखी हुई थी। इसके अलावा इन सब आरोपियों की हर गतिविधि को काफी लंबे समय से ट्रैक किया जा रहा था।
इससे पहले ATS ने पिछले महीने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा से जुड़े एक मॉड्यूल का खुलासा किया था। 22 मई को ATS ने अहमदाबाद से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन लोगों को हिरासत में लिया था।इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में आईएसआईएस से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए 3 लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद टेरीरी के रूप में हुई थी।
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…